बाइक चालकों को लूटनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

बीते नौ मई को रात्रि करीब साढ़े दस बजे कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली एनएच 57 के ओवरब्रिज के समीप चार अपराधी ने एक बाइक व तीन मोबाइल की लूट कर ली थी. इसका खुलसा कसबा पुलिस ने कर लिया है

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:55 PM

कसबा. बीते नौ मई को रात्रि करीब साढ़े दस बजे कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली एनएच 57 के ओवरब्रिज के समीप चार अपराधी ने एक बाइक व तीन मोबाइल की लूट कर ली थी. इसका खुलसा कसबा पुलिस ने कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों में अररिया जिले के जोकीहाट थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलवा सुप्पन टोला का मो बाजुद्दीन, बेलवा फटकन टोला का मो मोजमिन, अररिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर का मो सोना उर्फ मो शमी अख्तर और आरएस थानाक्षेत्र का चक्रधर निवासी मो अवसार उर्फ लक्की शामिल है. इन अपराधियों के पास से एक होंडा साइन बाइक, लूटे गसे दो मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार, अवैध एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. शुक्रवार को कसबा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि अररिया के ओर से अपने घर लौट रहे बाइक पर सवार कसबा थाना क्षेत्र के कुसहा निवासी सहित तीन लोग जैसे ही गढ़बनैली स्थित एनएच 57 के ओवरब्रिज के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक कार पर सवार अज्ञात चार अपराधी ने हथियार के बल पर बाइक सवार व्यक्तियों को ओवरटेक कर रुकवा कर बाइक सहित तीन मोबाइल लूट लिया था. कसबा पुलिस ने 10 मई को थाना कांड संख्या 110/24 दर्ज करते हुए कांड का उद्भेदन शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम में मुख्य रूप से कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि आयुष राज, विजय कुमार, शैलेश कुमार सिंह, सुमन कुमारी, शबाना आजमी, रमाकांत यादव सिपाही अमन कुमार, आशीष कुमार, लक्ष्मण कुमार चौकीदार मो आशिक अमित कुमार सहित जिला तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. सदर एसडीपीओ 2 ने बताया की चारों अपराधी को अलग अलग थाना से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया.

पूर्व में भी आपराधिक इतिहास :

सदर एसडीपीओ 2 ने बताया की गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा उक्त कांड के अलावा अन्य कांडो में भी अपनी संलिप्ता बतायी है. अपराध कर्मियों के पास से अन्य कांडो का भी लूटा गया सामान बरामद किया गया है. इन अपराधियों में से दो का आपराधिक इतिहास रहा है. बायसी थाना कांड संख्या 104/24 मो अफसार के द्वारा एक एंड्रॉयड मोबाइल छिनतई के मामले में केस दर्ज है. साथ ही बौसी थाना कांड संख्या 51/21 मो सोना उर्फ मो शमी अख्तर के खिलाफ लूट कांड का मामला दर्ज है. साथ ही इन दोनो के खिलाफ सहायक खजांची थाना में कांड संख्या 620/14 के तहत लूट कांड का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया था. इन अपराधियों का मुख्य पेशा लूट कांड तथा छिनतई करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version