LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

दो कट्टा व पांच कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

उफरेल पावर ग्रिड के पीछे आम बगीचा में बना रहे थे अपराध की योजना

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 5:57 PM

उफरेल पावर ग्रिड के पीछे आम बगीचा में बना रहे थे अपराध की योजना

पूर्णिया. पुलिस ने एक बड़े अपराध की योजना को विफल किया और दो देशी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदीन चौक ततमा टोली का करण कुमार,मुफस्सिल थाना के बेलौरी का राहुल कुमार, मरंगा थाना क्षेत्र के नेवलाल चौक शांतिनगर का विशाल कुमार एवं अमन कुमार शामिल है. सभी अपराधियों की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच है. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मरंगा थाना एवं उसके आस-पास के शहरी क्षेत्रों में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. पुलिस के द्वारा इस संबंध में लगातार आसूचना संकलन एवं विभिन्न जगहों पर रेड-छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुरुवार की रात 8.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी मरंगा थाना अंतर्गत उफरेल पॉवर ग्रिड के पीछे एक आम के बगीचे में एक बड़े अपराध की घटना कारित करने के लिए जमा हुए हैं. इसमें कुख्यात अपराधी करण कुमार एवं राहुल कुमार भी मौजूद है. तत्काल एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में आम के बगीचे से कुख्यात अपराधी करण कुमार को एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस एवं राहुल कुमार को एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे दो अन्य अपराधी विशाल कुमार और अमन कुमार को भी संबंधित स्थल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि ये लोग पूर्णिया एवं सीमावर्ती जिलों के थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देते रहते हैं. इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. वर्तमान में करण कुमार मुफस्सिल थाना में एक लूट के कांड में वांछित है. अपराधियों की गिरफ्तारी में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, पुअनि अभय रंजन, पुअनि उत्तम कुमार,पुअनि चांद मंसूरी के अलावा सिपाही सुमित कुमार, सिपाही रवि रंजन कुमार एवं डीआईयू पूर्णिया की टीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version