बिड़नियां में गैस रिसाव से पांच घर जले, लाखों की क्षति

लाखों की क्षति

By Abhishek Bhaskar | January 15, 2026 5:24 PM

भवानीपुर. प्रखंड के सोनदीप मिलिक पंचायत के बिड़नियां गांव में बुधवार की देर रात भीषण आग लगने से पांच परिवारों के घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में दो बाइक, दो दुकान और दुकानों में रखा लाखों रुपये मूल्य के सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. इस घटना में बिड़नियां निवासी संतोष कुमार राम, शंकर कुमार राम, पंकज कुमार राम, राकेश चौधरी एवं राजू राम के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. बताया गया कि घर में रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गई, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग फैलती देख गांव में अफरातफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांचों पीड़ित परिवारों का सबकुछ जल चुका था.घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को राजस्व कर्मचारी रंजन भास्कर घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. अंचल निरीक्षक ने बताया कि क्षति का आकलन कर जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है. शीघ्र ही सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधानों के तहत आपदा सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है