धावादल ने पांच बाल श्रमिकों को ईंट भट्ठे से कराया मुक्त
बाल श्रम उन्मूलन
पूर्णिया. बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसी कड़ी में एक ईंट भट्ठे में कार्यरत 5 बाल श्रमिकों को न सिर्फ मुक्त कराया गया है बल्कि उसके नियोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है. मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन एवं प्रवासी कल्याण विभाग एवं जिला खनन पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित संयुक्त धावादल ने डगरुआ प्रखंड अंतर्गत चल रहे एक ईंट भट्ठे से 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. बरामद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. इसके अलावा दोषी पाए गये ईंट भट्ठा के इनके नियोजक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए इनके नियोजक पर प्रति बाल श्रमिक 20 हजार से 50 हजार तक जुर्माने की राशि तय की है. श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी कुमारी शिलिमा के नेतृत्व में अमौर, पूर्णिया पूर्व, कसबा एवं श्रीनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों तथा स्थानीय थाना के पुलिस बल के सहयोग से सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसमें डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के मोहमदिया स्थित जय हनुमान ईंट उद्योग में कार्य कर रहे 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. साथ ही दोषी नियोजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. श्री पासवान ने यह भी बताया कि इस तरह का अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा. इस धावादल सदस्य में आदित्य आकाश, अमन प्रकाश, शुभम प्रियदर्शी, आकाश कुमार सहित पूर्णिया पुलिस बल भी शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
