फसल चरने के विवाद में मारपीट, चार घायल

खोखा दक्षिण पंचायत के उड़ेलाबाड़ी गांव में मूंग के खेत में बकरी चरने से विवाद हुआ

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 5:53 PM

श्रीनगर. थानाक्षेत्र के खोखा दक्षिण पंचायत के उड़ेलाबाड़ी गांव में मूंग के खेत में बकरी द्वारा फसल चरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये. चारों घायल व्यक्ति को इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर लाया गया. जहां दो घायल युवक व्यक्ति की हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, उड़ेलाबाड़ी गांव में एक पक्ष के सनोज राय की बकरी सवीन कुमार के मूंग फसल के खेत चर गयी थी. इसे लेकर दोनों पक्ष में नोकझोंक शुरू हो गयी. इसी दौरान संगम कुमार घटना का वीडियो बनाने लगा जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया.इसके बाद हुई मारपीट में संगम कुमार ,सवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से आवेदन आया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version