प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ओरलाहा में शनिवार को भूकंप से होने वाले खतरे एवं उससे बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार रंजन ने विद्यार्थियों को भूकंप के कारणों, प्रभावों और सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को बताया कि भूकंप के समय घबराने या भगदड़ मचाने के बजाय अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्र झुको, ढको और पकड़ो का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मकान के कोने में या मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपकर स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही भूकंप के दौरान किसी भी पेड़ या बिजली के पोल के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी. कार्यक्रम के अंत में बच्चों से आपदा के समय संयम बरतने और सीखी गई जानकारी को अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है