पुलिस सुरक्षा में बैंक से निकले सीएसपी संचालक की हत्या को लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग

सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा को गोलियों से भूनकर पांच लाख लूटने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग उठी है

By Prabhat Khabar | May 20, 2024 10:30 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बीते 17 मई को पुलिस सुरक्षा में बैंक से निकले सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा को गोलियों से भूनकर पांच लाख लूटने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग उठी है. बनमनखी के व्यवसायियों और प्रबुद्धजनों ने सोमवार को थानाध्यक्ष को निलंबित करने समेत 11 सूत्री मांगपत्र एसडीएम को सौंपा. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह को सौंपे मांग पत्र में पहली मांग ही है कि थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित किया जाये, जबकि सीएसपी संचालकों और व्यवसायियों को सशस्त्र बल की सुरक्षा देने पर जोर दिया. इसके साथ ही अपराधी की पहचान कर फांसी की सजा देने, बनमनखी अनुमंडल को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने, बनमनखी के व्यवसायी व आमजनों को सुरक्षा देने, बनमनखी से रसाढ़ के बीचवाली सड़क पर पुलिस चौकी का निर्माण कर सशस्त्र बल की नियुक्ति करने, मृतक के परिजनों को एक सप्ताह के भीतर उचित मुआवजा मुहैया कराने, स्मैक, कोडिन, फोर्टबिन जैसे नशीली पदार्थ बेचने वाले को पहचान कर जेल भेजने की मांग शामिल है. इसके साथ ही क्षेत्र में सघन बाइक जांच पर बल दिया. इसमें कहा गया कि आमजनों की ओर से 24 घंटे का समय पुलिस प्रशासन को दिया जा रहा है. इसके बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर राजीव रंजन, गुड्डू चौधरी, शिवशंकर तिवारी, कृष्णा कुमारी अधिवक्ता, राम कुमार गुप्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. मांगपत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय भारत सरकार, पुलिस महानिदेशक, डीआइजी, डीएम व एसपी को भी भेजी गयी है. कसमरा में 350 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

धमदाहा. धमदाहा थानक्षेत्र की नीरपुर पंचायत के कसमरा गांव से पुलिस ने गोविंद कुमार उर्फ मिथुन जयसवाल को 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि नीरपुर के कसमरा गांव का रहनेवाला गोविंद कुमार उर्फ मिथुन जयसवाल अपने घर में गांजा रखकर तस्करी करता था. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह छापेमारी कर गोविंद को 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version