सीएसपी संचालक को गोलियों से भूना, पांच लाख लूटे

घटना के विरोध में उग्र भीड़ ने बनमनखी थाना में की तोड़फोड़, पुलिस बल को खदेड़ा

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:49 PM

घटना के विरोध में उग्र भीड़ ने बनमनखी थाना में की तोड़फोड़, पुलिस बल को खदेड़ा

बनमनखी (पूर्णिया). पुलिस सुरक्षा में स्टेट बैंक से रुपये लेकर निकले सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा (45) को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया और पांच लाख रुपये लूट लिये. वारदात के दौरान पुलिस के दोनों गार्ड मौके से जान बचाकर भाग गये. घटना के विरोध में शव के साथ उग्र भीड़ ने बनमनखी थाना में तोड़फोड़ मचायी और पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. शुक्रवार को दिन के तीन बजे बनमनखी थानाक्षेत्र के हृदयनगर और रसाढ़ के बीच में नहर के समीप यह वारदात हुई. मृतक सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा बनमनखी के हरिमूढ़ी पंचायत के रसाढ़ गांव के निवासी थे. पुलिस ने शाम पांच बजे तीन घंटे की मोहलत मांगी. बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि दोनों गार्ड को निलंबित किया जा रहा है. घटना के उद्भेदन में अररिया जिले की पुलिस की भी मदद ली जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा पिछले दो साल से पुलिस की सुरक्षा में ही बैंक से लेनदेन करते थे. शुक्रवार को भी दो गार्ड के साथ वे बनमनखी स्थित स्टेट बैंक आये थे. बनमनखी एसबीआइ के प्रबंधक कपिलदेव तिवारी ने बताया कि सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा ने पांच लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक से निकलने के बाद वह बाइक पर दोनों गार्ड को लेकर रसाढ़ लौट रहे थे. हृदयनगर और रसाढ़ के बीच में नहर के समीप एक बाइक पर सवार दो या तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस हमले में दोनों गार्ड जान बचाकर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ हुलास कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version