लगातार बारिश से बैसा के निचले इलाकों में फैला पानी, डूबी धान की फसलें
पिछले चार दिनों से नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र व प्रखंड के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बैसा प्रखंड से गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा नदी में उफान आ गया है.
बैसा. पिछले चार दिनों से नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र व प्रखंड के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बैसा प्रखंड से गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा नदी में उफान आ गया है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे नदी का पानी निचले इलाकों में फैलने लगा है. इससे किसानों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ गयी हैं. प्रखंड के हजारों एकड़ में लगी धान का फसल डूब गयी है. कई जगहों पर गमड़ी धान डूब गया है. प्रखंड के किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. किसान मोहसिन आलम, मुतीउर्रहमान, गणेश शर्मा, शंकर शर्मा, बबलू हरिजन, मो सैय्याद आदि ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी फैल गया है, जिससे धान की फसल डूब गयी है. किसानों ने कहा कि अगर यही हाल कुछ दिनों तक बना रहा तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी. किसानों ने बताया कि इस स्थिति में पशुओं के सामने भी संकट है. खेत खलियानों में पानी लगे रहने के कारण पशुओं के लिए चारा की समस्या आ पड़ी है. लोग अपने अपने पशुओं को सड़क व ऊंचे स्थानों पर बांधे हुए है. इधर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन नजर बनाये हुआ है. किसानों की फसलों को लेकर लगातार प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. तथा क्षति का भी आकलन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
