भाजपा बिहार की सबसे मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी : संजय सरावगी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार पहुंचे संजय सरावगी का यहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

By ARUN KUMAR | January 13, 2026 7:12 PM

पहली बार पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ढोल-नगाड़े और पुष्पवर्षा से किया गया स्वागत पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार पहुंचे संजय सरावगी का यहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कलाभवन पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं के उत्साह के प्रति आभार जताया, वहीं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता ही भाजपा और एनडीए की ताकत है. जिस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 202 सीट आयी, इससे कार्यकर्ताओं की मेहनत साफ तौर पर दिखाई देती है. उन्होंने संगठनात्मक अनुशासन, बूथ स्तर की मजबूती और जनता से निरंतर संवाद पर विशेष बल दिया और आने वाले समय में भाजपा को बिहार की सबसे मजबूत राजनीतिक शक्ति बनाने का संकल्प दोहराया. इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया. मंच का संचालन अरुण राय पुलक कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन सिंह, राकेश कुमार, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, संजय पोद्दार, तारा साह, क्रांति देवी, संगीता वर्मन, सरिता राय, नूतन गुप्ता, मीनाक्षी सिन्हा, राजेश रंजन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. कमजोर बूथ को करें मजबूत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो बूथ कमजोर है, उसे मजबूत करें और जहां कमजोरी है उसे दूर करें. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए हर समय लगे हुए हैं. पीएम ने कहा है कि बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा. सीमांचल व मिथिलांचल में मखाना की खेती को ओर भी प्रोत्साहित किया जायेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट देकर विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाया है. आज पूर्णिया से दो घंटे में महानगर पहुंच रहे हैं. पूर्णिया में बड़ी-बड़ी कंपनी उद्योग के लिए आ रहे हैं और कई बड़ी कंपनी की शुरुआत भी हो चुकी है. जी राम जी योजना से होगा गांव का विकास प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो दशकों से बिहार में सुशासन को जनता का समर्थन मिलता रहा है और यही कारण है कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. आज जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर काम किए जा रहे हैं. वहीं आधारभूत संरचनाओं को लेकर प्रदेश नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. वर्ष 2005 से बिहार की क्या स्थिति थी वह सभी को पता है. उन्होंने जी राम जी का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. इससे गांव का विकास होगा. बगैर गांव का विकास हुए देश का विकास संभव नहीं है. इसलिए गांव का विकास के लिए जी राम जी बहुत ही बेहतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है