अमौर. अमौर थाना पुलिस ने 26.370 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि एसआइ मो. बाबुद्दीन पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खरहिया पंचायत के एगच्छिया गांव में अवैध शराब का स्टॉक रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एगच्छिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा. मुस्तैद पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान मो. सफीक साकिन एगच्छिया के रूप में दी.आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस ने घर के भीतर से विभिन्न ब्रांड और साइज की कुल 26.370 लीटर विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने तुरंत शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है