सड़क हादसे में युवक मरा

दुखद. एनएच 31 पर हरदा के समीप पेड़ से टकरायी बाइक सड़क हादसे में युवक मरा पूर्णिया : एनएच 31 पर हरदा के करीब बाइक सवार पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव युवक की सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाढ़ निवासी गुलशन कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई है, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 3:48 AM

दुखद. एनएच 31 पर हरदा के समीप पेड़ से टकरायी बाइक

सड़क हादसे में युवक मरा
पूर्णिया : एनएच 31 पर हरदा के करीब बाइक सवार पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव युवक की सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाढ़ निवासी गुलशन कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भागलपुर स्थित अपने ससुराल से अपने कार्यस्थल पूर्णिया बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी और गुलशन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि गुलशन इंटास कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था और बहरहाल खीरू चौक पर किराये के मकान में रह रहा था.
गुलशन की शादी तीन वर्ष पूर्व भागलपुर में हुई थी और उसे आठ माह की बेटी भी है. विडंबना यह है कि गुलशन की बहन की शादी 30 अप्रैल को तय थी. वह बहन की शादी धूमधाम से करने की तैयारी में लगातार जुटा हुआ था. लेकिन बहन की डोली निकलने से पहले भाई की अर्थी उठी. मौत की खबर पाकर अस्पताल में बड़ी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पहुंचे. सूचना पाकर मृतक की पत्नी, मां, पिता, भाई और बहन भी पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर बिहार प्रदेश रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन व फर्मासिस्ट एसोसिएशन ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के सचिव प्रिंस और अनिल पंडित ने बताया कि एसोसिएशन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के लिए इंटास कंपनी से मांग की है, वहीं कंपनी ने मुआवजा देने का भरोसा भी दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version