ऑटो से 45 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त बलिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मुसोदास टोला वार्ड नंबर 4 का प्रेम कुमार शर्मा उर्फ़ अनिल कुमार शर्मा बताया गया है

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:48 PM

पूर्णिया. बलिया थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर एक ऑटो से 45 लीटर देशी शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बलिया थानाध्यक्ष को बुधवार को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि मधवापुर मुसोदास टोला से पासवान टोला होते हुए एक व्यक्ति ऑटो से देशी चुलाई शराब लेकर मंजौर की ओर जाने वाला है.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी द्वारा करमनचक नहर पुल पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति ऑटो से महेशपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिया.वह पुलिस के देखते ही ऑटो छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.ऑटो की विधिवत तलाशी ली गई तो कूल 45 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया.इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार अभियुक्त बलिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मुसोदास टोला वार्ड नंबर 4 का प्रेम कुमार शर्मा उर्फ़ अनिल कुमार शर्मा बताया गया है. शराब के कारोबार में प्रयुक्त ऑटो को जब्त कर लिया गया.गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version