पोठिया गांव में झाड़ी से 12 लीटर विदेशी शराब बरामद
अमौर
अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में सोमवार को हुई पुलिस छापेमारी में 12 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. हालांकि मौके से दो शराब तस्कर फरार हो गये.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार अमौर थाना के एएसआई विरेन्द्र कुमार सिंह को दिवागश्ती के दौरान सूचना मिली कि पोठिया गांव में रंजीत कुमार विश्वास व राजेश कुमार विश्वास अपने घर में अवैध शराब का धंधा कर रहा है. पोठिया गांव में छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस को देख दोनो भाई भागने में सफल रहे. घर की तलाशी में घर से सटी दिवाल के पीछे झाड़ी से विभिन्न ब्रांड व साइज की कुल 12 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इस संबंध में एएसआई विरेन्द्र कुमार सिंह ने अमौर थाना कांड 451/25 के तहत मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और कांड से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
