आरकेके कॉलेज में नामांकन व पंजीयन पर लगायी रोक

पूर्णिया : आरकेके कॉलेज प्रबंधन और महाविद्यालय प्राचार्य के पुत्र द्वारा जदयू छात्र नेताओं की पिटायी के मामले को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया है. विश्वविद्यालय ने हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में चल रहे नामांकन और पंजीयन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2018 5:58 AM

पूर्णिया : आरकेके कॉलेज प्रबंधन और महाविद्यालय प्राचार्य के पुत्र द्वारा जदयू छात्र नेताओं की पिटायी के मामले को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया है. विश्वविद्यालय ने हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में चल रहे नामांकन और पंजीयन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा किये गये फर्जीवाड़ा और अवैध वसूली के मामले में महाविद्यालय की संबंद्धता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दरअसल, आरकेके कॉलेज में नामांकित छात्रों ने चार माह पहले बीए पार्ट वन की परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद कॉलेज द्वारा किये गये फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हुआ था. मामले की जांच को लेकर विश्वविद्यालय ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया था, जिसने छात्रों के नामांकन संबंधी साक्ष्यों की जांच की थी. टीम ने विश्वविद्यालय को सौंपी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि महाविद्यालय ने सीट से अधिक छात्रों का दाखिला लिया था.
जिसमें 482 छात्रों का नामांकन अवैध रूप से लिया गया था. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस प्रकरण में प्राचार्य के पुत्र राणा यादव को गिरफ्तार भी कर लिया था जिसे बाद में बेल के आधार पर
आरकेके कॉलेज में…
रिहाई मिल गयी थी. मगर इसके बाद भी 15 जनवरी को कॉलेज प्रबंधन अपने गोरखधंधे से बाज नहीं आया और छात्रों से नामांकन और पंजीयन के नाम पर अवैध उगाही में जुट गया. जिसका विरोध करने पर कॉलेज प्राचार्य के पुत्र और उनके सहयोगियों ने जदयू छात्र नेताओं की पिटायी कर दी थी. जिसके बाद उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी और जेल भेज दिया गया.
जदयू के छात्र नेताओं
की पिटाई का मामला
कॉलेज की संबद्धता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

Next Article

Exit mobile version