एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी के आसार, जानिये कब है तेल कंपनियों की बैठक

अगले सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत फिर बढ़ सकती है. सार्वजनिक तेल कंपनियां माह के अंत में कीमतों में बदलाव करती है. सार्वजनिक तेल कंपनियों ने मार्च के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन 22 मार्च को रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ायी गयी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2022 3:49 PM

पटना. एलपीजी सिलेंडर की कीमत और बढ़ने की संभावना है. इसका असर आमलोगों के बजट पर सीधा पड़ेगा. ज्ञात हो कि सार्वजनिक तेल कंपनियां माह के अंत में कीमतों में बदलाव करती है. सार्वजनिक तेल कंपनियों ने मार्च के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन 22 मार्च को रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ायी गयी.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 1048 रुपये

इस बढ़ोतरी के साथ ही अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1048 रुपये हो गयी है. सार्वजनिक तेल कंपनियों के अधिकारियों और वितरकों की मानें तो अगले सप्ताह 31 मार्च को फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ सकती है. कीमत बढ़ने का सिलसिला लगातार दो-तीन माह तक रहेगा.

मंगलवार को हुई थी दाम में बढ़ोतरी

मंगलवार को एक झटके में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया. इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रसोई गैस की कीमत 1,047.50 रुपये हो गई. इसी तरह देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के करीब पहुंच गई है.

6 अक्टूबर, 2021 के बाद नहीं बढ़े थे दाम

देश में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन अब रेट अचानक से 50 रुपये बढ़ गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का दाम 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये हो गया है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 949.50 रुपये हो गया है.

रसोई गैस की सब्सिडी लेने के लिए करें ये काम

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के रेट भी अब बढ़े हैं. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे. बता दें कि रसोई गैस की कीमतों को लेकर हर महीने की 1 तारीख को समीक्षा की जाती है. लेकिन इस बार ये महीने के अंत में ही हुआ है.समीक्षा के बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है. अगर आपको रसोइ गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही या फिर नाम मात्र की राशि मिल रही है तो हमारी इस खबर को जरुर पढ़ें.

एक नजर में (एलपीजी प्रति सिलेंडर की कीमत रुपये में)

  • 22 मार्च – 2022 – 1048

  • एक मार्च – 2022- 998

  • फरवरी -2022 – 998.00

  • जनवरी- 2022 – 998.00

  • दिसंबर- 2021 – 998.00

  • नवंबर- 2021 – 998.00

  • अक्तूबर- 2021 – 998.00

  • सितंबर- 2021 – 983.00

  • अगस्त – 2021 – 958.00

  • जुलाई- 2021 – 933.00

  • जून- 2021 – 907.50

Next Article

Exit mobile version