BPSC: अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो धरना देंगे प्रशांत किशोर, खुद किया तारीखों का ऐलान

BPSC पटना में अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो वह 2 जनवरी से राजधानी में धरना प्रदर्शन करेंगे.

By Prashant Tiwari | December 30, 2024 2:46 PM
an image

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर रविवार को मार्च पर निकलने और पुलिस लाठीचार्ज के दौरान गायब हो जाने का आरोप झेल रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि वे कल भी छात्रों के साथ थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. सोमवार को पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अभी पांच छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. उनकी मुख्य मांग है कि 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा फिर से ली जाए और अभ्यर्थी सोनू जिसकी मौत हो गई है, उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. इसके अलावा अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए तथा जिन अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया है, उन पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ,”यदि मांग पूरी नहीं हुई तो मैं दो जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा. 

प्रशांत किशोर के हटने के बाद हुआ लाठीचार्ज

रविवार को पटना में अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा, ” मैं कहना चाहता हूं कि प्रशांत किशोर नहीं हटे, बल्कि प्रशांत किशोर के हटने के बाद लाठीचार्ज हुआ. लेकिन ये गलत है, और जिन लोगों ने भी छात्रों पर लाठीचार्ज किया है, उन्होंने गलत किया है.” प्रेस वार्ता में शामिल अभ्यर्थियों का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन के कोर ग्रुप के सदस्य हैं और धरना प्रदर्शन में शुरू से शामिल हैं. 

अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया पानी की बौछार

उल्लेखनीय है कि रविवार को जब अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान झड़प हुई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज और ठंड में पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने का लगा आरोप

संबंधित खबर

Giriraj Singh: वोट चोरी का शिगूफा छोड़,राहुल गांधी ढोंग कर रहे हैं-गिरिराज सिंह

Bihar Chunav 2025: पवन के बाद खेसारी की तेजस्वी से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी गरमी, ‘भोजपुरी फैक्टर’ से बदलेगा चुनावी खेल?

Bihar Chunav 2025: सासाराम से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’, राहुल-तेजस्वी देंगे वोट चोरी के खिलाफ बिगुल

Bihar Land Survey: 20 सितंबर तक चलेगा ‘राजस्व महाअभियान’, हर परिवार तक पहुंचेगी सही जमाबंदी, खत्म होंगे विवाद

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version