विस चुनाव कैसे लड़ना है कल क्लियर करेंगे : पशुपति पारस

रालोजपा ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि मंगलवार को पार्टी का स्टैंड तय कर दिया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | October 13, 2025 1:57 AM

पटना. रालोजपा ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि मंगलवार को पार्टी का स्टैंड तय कर दिया जायेगा. पार्टी महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी या आगे क्या होगा, इसका फैसला कर लिया जायेगा. पूर्व सांसद प्रिंस पासवान ने कहा कि सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिया गया है. हमारी सभी से बातचीत चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि सोमवार के बाद पार्टी का स्टैंड पूरी तरह से क्लियर हो जायेगा. राजद से परिवार के किसी सदस्य के चुनाव लड़ने पर कहा कि वे अभी जहां हैं, वही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है