हम अपने दम पर बना सकते हैं बिहार में सरकार : आरके सिंह, जेडीयू के साथ संबंध पर बोले- हम अपने दोस्तों को नहीं छोड़ते

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. हालांकि, चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने से पहले राज्य में चुनाव करा लिये जायेंगे. अधिसूचना जारी होने के पहले ही सभी पार्टियां जीत का समीकरण बनाने और गठबंधन की गणित में जुट गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 5:12 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. हालांकि, चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने से पहले राज्य में चुनाव करा लिये जायेंगे. अधिसूचना जारी होने के पहले ही सभी पार्टियां जीत का समीकरण बनाने और गठबंधन की गणित में जुट गयी हैं.

बिहार के आरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि ”हम अपने दम पर बिहार में सरकार बना सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन, हम 1996 से जेडीयू के साथ साझेदारी कर रहे हैं. हम इसे तोड़ना नहीं चाहते हैं. ना ही ऐसा करना चाहते हैं. हम अपने दोस्तों को नहीं छोड़ते हैं.”

वहीं, उन्होंने सीट बंटवारे का फॉर्मूला बताते हुए कहा है कि ”हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोट आधार को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है. इसलिए, सीट विभाजन केवल उसी पर आधारित होना चाहिए.”

मालूम हो कि बिहार में अक्तूबर-नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है. इसके लिए सितंबर माह के अंत तक अधिसूचना भी चुनाव आयोग द्वारा जारी किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. हालांकि, एनडीए में शामिल एलजेपी समेत कई अन्य दलों ने भी सूबे में बाढ़ और कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव टालने की मांग की थी.

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विधानसभा चुनाव कराये जाने की तैयारियों को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने भी कोरोना महामारी के समय में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर चुकी है. इसके बाद से चुनाव नहीं कराये जाने की अटकलों पर विराम लग गया है.

Next Article

Exit mobile version