VIDEO: पोते की छठी पर दादा ने ‘शराबी’ फिल्म के गाने पर बार बाला संग लगाये ठुमके, पहुंचे हवालात

बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग अपने पोते की छठी की खुशी में बार बाला के साथ हाथ में शराब की बोतल लेकर ठुमका लगा रहे हैं. पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 3:19 PM

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. वहीं हाल के दिनों में इसे लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है. कहीं खाली बोतल से हड़कंप मचता दिखता है तो कहीं छापेमारी से. इस बीच एक व्यक्ति को अपने पोते की छठी में आयोजित पार्टी में डांस करना महंगा पड़ गया और एक वायरल वीडियो ने उसे हवालात पहुंचा दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो पश्चिम चंपारण जिले का है. बेतिया के नरकटियागंज में एक शिशु के छठी का आयोजन था. इस दौरान बार बाला का डांस भी रखा गया. बस फिर क्या, पोते की छठी की खुशी को दादाजी यानी रमेश कुमार सिंह रोक ना सके और जमकर ठुमके लगाने लगे.

बच्चे के दादा ने इस दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शराबी’ पर ठुमके लगाए. यहां तक तो मामला नहीं बिगड़ा लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि उनके हाथों में शराब की एक बोतल है और वो बार बाला के साथ मंच पर डांस कर रहे हैं.


Also Read: Bihar Board: इंटर परीक्षा कल से, 1471 केंद्रों पर शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी, जानें नये नियम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया और वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लोगों का कहना है कि ये डांस भावना में बहकर किया गया और जिस बोतल के साथ रमेश कुमार सिंह डांस कर रहे थे वो खाली थी.

गौरतलब है कि बिहार में शराब मामले को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है. इस दौरान कई अलग-अलग जगहों से शराब की बोतलें भी बरामद की जा रही है. शराब की खाली बोतलें सामने आने से यह मुद्दा भी छिड़ता रहा है कि आखिर पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी ये बोतलें कैसे सूबे में पाइ जा रही है. वहीं पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई करती रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan