Bihar News: सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी पर विजलेंस का शिकंजा, तीन ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

बिहार में विजलेंस की टीम ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये छापेमारी की गई है. तीन अलग-अलग शहरों में एक साथ रेड मारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 10:39 AM

आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की रेड लगातार जारी है. शनिवार सुबह निगरानी की टीम ने सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. पटना, फारबिसगंज और सासाराम में ये छापेमारी की जा रही है.

नगर निगम के नगर आयुक्त की जिम्मेवारी भी राजेश कुमार गुप्ता के पास है. सासाराम के डीएम कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की जा रही है. सासाराम में नगर निगम का प्रभार इनके पास है. वहीं अररिया के फारबिसगंज और पटना में भी छापेमारी जारी है. फारबिसगंज के आलिशान बंगले में शनिवार को निगरानी की टीम ने दबिश दी है. जांच जारी है.

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सूबे में लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी निगरानी विभाग के निशाने पर रहे. साथ ही घूस लेते पकड़ाने पर बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. एसवीयू की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी संख्या में कैश व सोने की बिस्किट समेत कई कागजात जब्त किये थे.

Next Article

Exit mobile version