फिर से टेंशन में लालू परिवार? जानिए क्या है वजह

लालू परिवार एक बार से टेंशन में है. टेंशन चारा घोटाला के एक मामले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी केस में दोबारा सुनवाई को लेकर है. लालू कुछ दिन पहले ही करीब तीन साल तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 4:33 PM

पटना. लालू परिवार एक बार से टेंशन में है. टेंशन चारा घोटाला के एक मामले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी केस में दोबारा सुनवाई को लेकर है. लालू कुछ दिन पहले ही करीब तीन साल तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए हैं. फिलहाल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से ही सबसे ज्यादा पैसे की निकाली हुई थी. इस मामले की भी सुनवाई रांची हाई कोर्ट में चल रही है. सूत्रों का कहना है कि 139.5 करोड़ रुपए के अवैध निकासी वाले चारा घोटाले के इस पांचवें और आखिरी मामले का शीघ्र ही फैसला आ सकता है. दरअसल इस मामले में वर्चुअल सुनवाई हो रही है. करीब दो महीने से इस मामले की सुनवाई बंद थी. सीबीआइ इस मामले में काफी पहले ही लालू यादव सहित 100 से अधिक आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. इस मामले में बचाव पक्ष की गवाही भी पूरी हो चुकी है. अब मामले में बहस चल रही है. लालू परिवार समेत उनके समर्थकों को चिंता है कि अगर इसमें मनोनुकूल फैसला नहीं आया तो कहीं लालू यादव को एक बार फिर जेल जाने की नौबत न आ जए.

इस मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला हो गया था, लेकिन उन्‍हें सुनवाई पूरी होने तक पद पर बने रहने की व्‍यवस्‍था बनाई गई है. लालू परिवार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि बढ़ती उम्र और लंबी अवधि तक जेल में रहने के बाद राजद सुप्रीमो की सेहत अब पहले की तरह नहीं रही. चारा घोटाले के दूसरे मामले में जमानत मिलने से पहले ही लालू इलाज के लिए दिल्‍ली एम्‍स चले गए थे. जमानत मिलने के बाद वे एम्‍स से बाहर तो आ गए, लेकिन पटना अब तक नहीं लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version