UNLOCK 5: पटना-दिल्ली बस सेवा बहाल, जानें कब चालू होगी झारखंड, नेपाल के लिए बसें

UNLOCK 5: रेड बस, पेटीएम, मेक माइ ट्रिप, गोआइबिबो, अभी बस पर ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar | October 20, 2020 11:26 AM

पटना : बीएसआरटीसी की पटना दिल्ली (आंनंद बिहार बस टर्मिनल, गाजियाबाद) बस सेवा मंगलवार से शुरू हो गयी. इसके लिए सोमवार शाम पांच बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी. रेड बस, पेटीएम, मेक माइ ट्रिप, गोआइबिबो, अभी बस पर ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है.

मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड पर काउंटर से भी टिकट सुबह छह से रात 10 बजे तक मिल रहा है. पटना से दिल्ली दो बसें जायेंगी, जिनमें एक सीटर जबकि दूसरा स्लीपर होगा. सीटर बस दोपहर एक बजे रवाना होगी और इसकी क्षमता 50 यात्रियों की होगी. इसका किराया 1650 रुपये है. स्लीपर बस 41 सीटर होगी जो शाम चार बजे दिल्ली रवाना होगी. इसका किराया 1900 रुपये होगा.

यूपी के अन्य नगरों के लिए भी दो-तीन दिनों में शुरू होगी बस सेवा: गाजियाबाद के अलावा यूपी के अन्य शहरों के लिए भी अगले दो-तीन दिनों में ही बस सेवा शुरू होने की संभावना है.

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक परिवहन विभाग ने यूपी सरकार को इसके लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद गाजियाबाद के लिए इजाजत मिल गयी जबकि यूपी के अन्य हिस्सों के लिए वहां की सरकार ने तैयारी शुरू करने की बात कही है.

छठ से पहले झारखंड व नेपाल के लिए सेवा

दीपावली व छठ पूजा तक झारखंड और नेपाल के लिए भी बस सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है और इसको लेकर भी विभाग ने वहां की सरकारों से अनुमति मांगी है. इनका परिचालन शुरू हो जाने से वहां के लोगों को भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.

नियमों का होगा पालन

  • अंतरराज्यीय बस सेवा के परिचालन में नियमों का पालन सख्ती से करना होगा.

  • वाहन को साफ-सुथरा रखना व हर ट्रिप के बाद सैनिटाइज कराना होगा.

  • ड्राइवर, कंडक्टर को साफ कपड़े व मास्क और ग्लब्स पहनना होगा.

  • वाहनों के अंदर-बाहर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों संबंधी पोस्टर, स्टिकर लगवाने होंगे.

  • जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध पंपलेट काे यात्रियों के बीच बांटना होगा.

  • वाहनों में चढ़ने, उतरने के समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा.

  • वाहनों में निर्धारित सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिया जायेगा.

  • बस में चढ़ने से पहले यात्री को सैनिटाइजर उपलब्ध करायेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version