बैंकों की तीन दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल स्थगित

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के बीच मुंबई में शनिवार को वेतन पुनरीक्षण संबंधी सकारात्मक बातचीत हुई.

By Pritish Sahay | March 1, 2020 6:28 AM

पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के बीच मुंबई में शनिवार को वेतन पुनरीक्षण संबंधी सकारात्मक बातचीत हुई. इसके बाद यूएफबीयू के अधिकारियों ने 11, 12 और 13 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया. हड़ताल स्थगित होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है. बातचीत के तहत 15 फीसदी वेतन वृद्धि के अतिरिक्त विशेष भत्ते के मूल वेतन में जोड़ने के लिए एक छोटी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया.

साथ ही परफॉरमेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव दिये जाने पर भी सहमति बनी. इस बात की जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (बिहार) के संयोजक संजय कुमार सिंह, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी, वरीय उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविंद, स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव ने संयुक्त रूप से दी.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि वैसे केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष पांच मार्च को उभय पक्षों कोे विधिवत वेतन पुनरीक्षण समझौता के लिए बुलाया गया है. ज्ञात हाे कि आइबीए ने 13 फरवरी की वार्ता के दौरान ही 15 फीसदी वेतन वृद्धि का ऑफर दिया था और यूनियन द्वारा 20 फीसदी की मांग के साथ-साथ पांच दिवसीय बैंक सप्ताह और विशेष भत्ते का मूल वेतन में समायोजन, एनपीएस को रद्द करने व पेंशन अपडेशन की मांग रखी थी.

Next Article

Exit mobile version