बिहार में अब तक तीन एक्टिव केस, बोले तेजस्वी यादव- कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना को लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और हालात पर नजर बनाये हुए हैं. अभी घबराने की कोई बात नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार जीतना टेस्ट करा है, शायद ही देश के किसी अन्य राज्य में ऐसा हो रहा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 6:00 PM

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना को लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और हालात पर नजर बनाये हुए हैं. अभी घबराने की कोई बात नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार जीतना टेस्ट करा है, शायद ही देश के किसी अन्य राज्य में ऐसा हो रहा होगा. बिहार में अब तक तीन एक्टिव केस है. काफी बड़े तादात में सैम्पल इकट्ठा किया जा रहा है. रोजाना ट्विटर और फेसबुक पर राज्य सरकार कोरोना रिपोर्ट जारी कर रही है.

हम घबरा रहे हैं कि उ लोग घबरा रहा है

सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश राजद दफ्तर पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के लोग क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब नहीं है. हम घबरा रहे हैं कि उ लोग घबरा रहा है. हमलोग काहे ला घबरा रहे हैं भाई. तेजस्वी ने कहा कि चार माह पहले जहरीली शराब पीने से लोग नहीं मर रहा था क्या. तब भाजपा वाले कहां थे. तब क्या कर रहे थे. क्यों नहीं कुछ किये. मानवाधिकार आयोग के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि कब गयी थी गुजरात कोई प्रमाण है क्या. सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर देश का संसद है. वहां भाजपा के ही मंत्री ने भाजपा शासित राज्यों को अव्वल बताया है. वहां बवाल हुआ है क्या. यहां काहे ला बवाल कर रहे हैं.

सुशील मोदी क्यों नहीं बन जाते प्रधानमंत्री 

सुशील मोदी के इस बयान पर कि नीतीश जी को हटाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए, जब पत्रकारों से तेजस्वी यादव का पक्ष जानना चाहा तो राजद नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाकर सुशील मोदी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं. सिर्फ आगे का अक्षर बदलना होगा, सरनेम तो एक ही हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नौकरियां मिल रही है, हम उस काम में लगे हैं. हमको लगा कि निकलेंगे तो आपलोग रोजगार के ऊपर सवाल पूछिएगा. महागठबंधन की सरकार की कैबिनेट में कल साढ़े 75 हजार सरकारी नौकरी का सृजन गृह विभाग ने किया है. उस पर आज कोई चर्चा नहीं करना चाहते है.

Next Article

Exit mobile version