यह चुनाव सम्मान व अधिकार का : मुकेश सहनी

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बुधवार को पूर्वी चंपारण और गोपालगंज पहुंचे,जहां उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि यह पार्टी आपकी है और पार्टी के मालिक आप हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 1:39 AM

यह चुनाव वीआइपी के मान, सम्मान व अधिकार का चुनाव : मुकेश सहनी

संवाददाता, पटना

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बुधवार को पूर्वी चंपारण और गोपालगंज पहुंचे,जहां उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि यह पार्टी आपकी है और पार्टी के मालिक आप हैं. आप खुद को प्रत्याशी मानकर मतदाताओं के बीच जाएं और वोट की अपील करें.इस चुनाव को विशेष चुनाव बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीआइपी के मान, सम्मान और अधिकार का चुनाव है. सहनी ने कहा कि भाजपा के छल और बल से मुकाबला करने के लिए जरूरी है कि आप सभी एकजुट रहें. यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं है यह चुनाव वीआइपी का चुनाव है. विरोधी हर षड्यंत्र रचेंगे, लेकिन हमें अपना काम याद रखना है. उन्होंने कहा है कि आज जरूरत है कि आने वाली पीढ़ी को अच्छा दिन देकर हम जाएं. अगर आज हम संघर्ष नहीं करेंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना होगा. सभी लालू प्रसाद की विचारधारा को आगे बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version