राज्य की छह मस्जिदों में रह रहे तब्लीगी जमात के करीब 70 सदस्य, किये जा रहे ये भी क्वारैंटाइन

तब्लीगी जमात मरकज के करीब 70 सदस्य ऐसे हैं, जो बिहार की अलग-अलग छह मस्जिदों या इससे जुड़े मुसाफिरखाने में रह रहे हैं. इनकी पहचान कर इन्हें भी क्वारैंटाइन कर जांच करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar | April 2, 2020 6:33 AM

पटना : तब्लीगी जमात मरकज के करीब 70 सदस्य ऐसे हैं, जो बिहार की अलग-अलग छह मस्जिदों या इससे जुड़े मुसाफिरखाने में रह रहे हैं. इनकी पहचान कर इन्हें भी क्वारैंटाइन कर जांच करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें कई लोग 10 दिन पहले, जबकि कुछ लोग कुछ दिनों पहले ही आये थे और सूबे की अलग-अलग मस्जिदों में शरण लिये हुए थे. ये सभी लोग तब्लीगी जमात के हैं और यहां धर्मा प्रचार के सिलसिले में आये हुए हैं. इसमें अधिकांश विदेशी हैं. इन लोगों से सघन पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनका पूरा ट्रैवेल हिस्ट्री लिया जा रहा है. ताकि इसके आधार पर यह पता चल सके कि इन लोगों ने कहां-कहां की यात्रा की है खासकर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद ये लोग कहां-कहां गये थे और किन-किन लोगों के संपर्क में आये थे. इन लोगों का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है. ताकि यह स्पष्ट रूप से पता चल सके कि इसमें कोरोना से संक्रमित होने वाले संभावित लोगों की कितनी संख्या है.फिलहाल इनसे पूरी डिटेल जानकारी भी प्राप्त की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version