कैंपस : लैब उपकरण की खरीदारी के लिए कॉलेजों से मांगी गयी लिस्ट

पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों से साइंस लैब के लिए उपकरण और केमिकल खरीद के लिये रिक्वायरमेंट लिस्ट मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 8:51 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों से साइंस लैब के लिए उपकरण और केमिकल खरीद के लिये रिक्वायरमेंट लिस्ट मांगी गयी है. सर्ब टेयर प्रोजेक्ट के तहत लैब एपरेटस और उपकरण के लिए कोटेशन मांगा गया है. कोटेशन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से जेम पोर्टल के माध्यम से इनकी खरीदारी की जायेगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलैब के लिए मिले कोटेशन के बाद उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. फिजिक्स लैब के लिए हॉट प्लेट, कंडक्टिविटी मीटर, एक्स-रे कैपिलर ट्यूब, डेस्कटॉप, कलर प्रिंटर आदि की खरीदारी की जायेगी. इसके साथ ही अलग-अलग लैब के लिए विभिन्न एपरेटस, केमिकल, बर्नर, आदि की खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version