टॉप 9 आइआइटी में कंप्यूटर साइंस के लिए क्लोजिंग रैंक रहा 1350

आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलकर 127 कॉलेजों की 62,853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग चल रही है

By ANURAG PRADHAN | June 16, 2025 9:27 PM
टॉप 9 आइआइटी में कंप्यूटर साइंस के लिए क्लोजिंग रैंक रहा 1350

-आइआइटी- एनआइटी जोसा काउंसलिंग-2025पहले राउंड की रिपोर्टिंग 24 जून 5 बजे तक

संवाददाता, पटना

आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलकर 127 कॉलेजों की 62,853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग चल रही है, जिसमें 23 आइआइटी की 18160 सीटें, 32 एनआइटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआइ की 10228 सीटें शामिल हैं. विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ था, उन्हें 18 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा द्वारा विद्यार्थियों को अपलोड किये गये दस्तावेजों में त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. स्टूडेंट्स को 19 जून शाम पांच बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी. इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआइ, डाटा साइंस व एमएनसी ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है. टॉप 9 आइआइटी में कंप्यूटर साइंस के लिए इस साल क्लोजिंग रैंक 1350 रहा.

कंप्यूटर साइंस, एआइ, डाटा साइंस व एमएनसी का क्रेज

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की देश की 23 आइआइटी की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग जारी है. काउंसेलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआइ, डाटा साइंस व एमएनसी ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है. टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आइआइटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच ही रही. इस वर्ष टॉप नौ आइआइटी ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआइआर 1015 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आइआइटी मुंबई कंप्यूटर साइंस रही. इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 66 रैंक तक रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लेकर भर दी गयीं. वहीं, दूसरे नंबर पर आइआइटी दिल्ली रहा, जिसमें टॉप 125 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. तीसरे नंबर पर आइआइटी मद्रास में टॉप 171 आइआइटी कानपुर में 270, आइआइटी खड़गपुर में 450 व आइआइटी रूड़की में 535, आइआइटी हैदराबाद में 667, आइआइटी गुवाहाटी में 699 व आइआइटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1350 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. इसके अलावा पहले राउंड में सभी 23 आइआइटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6384 रैंक पर आइआइटी में अंतिम प्रवेश मिल सका. यह प्रवेश आइआइटी भिलाई में लिया गया. साथ ही ओपन से ही फीमेल पूल कोटे में 12211 रैंक पर आइआइटी भिलाई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ. कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ एआइ, डाटा साइंस एवं एमएनसी ब्रांच भी स्टूडेंट्स की प्राथमिकता में रही इस वर्ष टॉप आइआइ में ये दोनों ब्रांचेज भी 1500 एआइआर से कम में ही क्लोज हो गयी.

आइआइटी पटना कंप्यूटर साइंस का क्लोजिंग रैंक रहा 3215

आइआइटी पटना का कंप्यूटर साइंस का ओपनिंग रैंक 1954 व क्लोजिंग रैंक ऑल इंडिया 3215 रहा है. वहीं, एनआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस का होम स्टेट का ओपनिंग रैंक 10325 व क्लोजिंग रैंक 16345 रहा है. वहीं, अदर स्टेट का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस का 8843 व क्लोजिंग रैंक 13235 रहा है.

………

आगे की काउंसेलिंग में भाग लेने का निर्णय कैसे लें स्टूडेंट्स

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद कैटेगरी वाइज ओपनिंग क्लोजिंग जारी कर दी गयी है, जिससे विद्यार्थी उन रैंकों के आधार पर अपनी रैंक पर अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची में से कॉलेज ब्रांच मिलने की संभावनाओं को समझकर आगे की काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए उचित निर्णय ले सकते हैं. स्टूडेंट्स इन रैंको के आधार पर फ्रीज, फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे काउंसेलिंग में जाने का निर्णय ले सकते है.

………

वेरिफिकेशन स्टेटस कन्फर्मेशन का इंतजार करें स्टूडेंट्स:

विद्यार्थियों को जोसा काउंसेलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टेप करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डोक्यूमेंट्स वेरिफाइ कर सीट कंफर्मेशन का इंतजार करना होगा. क्योंकि वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कन्फर्म होने में एक-दो दिन का समय लग रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें अपने कैंडिडेट पोर्टल पर अपनी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version