पटना में सामान्य से नीचे पहुंचा तापमान, आज हो सकती है बारिश

महाराष्ट्र में आये निसर्ग तूफान का असर गुरुवार को पटना के ऊपर भी देखने को मिला. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और शाम में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. आसमान में बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar | June 5, 2020 1:08 AM

पटना : महाराष्ट्र में आये निसर्ग तूफान का असर गुरुवार को पटना के ऊपर भी देखने को मिला. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और शाम में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. आसमान में बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो शुक्रवार को भी बादल छाये रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

यह अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार मौसम साफ हो जायेगा और तापमान भी बढ़ने लगेगा. कल उत्तर-पूर्व बिहार में भारी बारिश का अनुमानअरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग के प्रभाव से पांच से छह जून तक पूरे बिहार में अच्छी-खासी बारिश हो सकती है.

शनिवार को उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. हालांकि हवा की रफ्तार कम ही रहेगी. आइएमडी, पटना ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. आठ जून से बिहार में बन रहा चक्रवाती सिस्टम भी बिहार को प्रभावित करेगा. फिलहाल बिहार में दोनों जगहों मसलन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बराबर मात्रा में नमी आ रही है.

Next Article

Exit mobile version