Patna : खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, 50 से अधिक झोंपड़ियां जलकर राख, 15 से अधिक सिलिंडर ब्लास्ट

बुद्धा कॉलोनी थाने के बांस घाट से बुद्ध घाट के बीच की झुग्गी-झोंपड़ियों में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी, जिसमें 50 से अधिक झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. इस दौरान 15 से अधिक सिलिंडर भी ब्लास्ट हुए.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 7:52 PM

– 30 से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

– चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट से बुद्ध घाट के बीच की झुग्गी-झोंपड़ियों में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. करीब आधा किलोमीटर के क्षेत्र में बनीं 50 से अधिक झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. इस दौरान एक-एक कर 15 से अधिक सिलिंडर ब्लास्ट भी हुए, जिस कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया. बांस घाट काली मंदिर से शुरू हुई आग महज कुछ मिनटों में बुद्ध घाट तक पहुंच गयी थी. स्थानीय लोगों ने पानी की बौछार कर आग को बुद्ध घाट तक रोक दिया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लोदीपुर फायर ऑफिस से दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयीं. इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी. इसके बाद भी जब पानी कम पड़ा, तो तुरंत कंकड़बाग और सचिवालय से भी दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग

झोंपड़पट्टी में रहने वाली प्रेमलता देवी ने बताया कि काली मंदिर के सामने बनी एक झोंपड़पट्टी में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग लग गयी. आग की चिंगारी एक से दूसरे और दूसरे तीसरे में फैल गयी. घाट किनारे होने और तेज हवा चलने से लोग जब तक आग पर काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. जिसे जितना मौका मिला, उतना सामान निकाल कर बाहर आ गया. इसके बाद आग ने बांस घाट से बुद्ध घाट तक के बीच की झोंपड़पट्टी को अपनी जद में ले लिया.

सिलिंडर ब्लास्ट होते ही मची भगदड़, कई लोग चोटिल

भीषण अगलगी को देख कर भीड़ में खड़े लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक-एक कर दो सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ. आवाज और आग के गुबार को देख मौके पर भगदड़ मच गयी. भीड़ के साथ-साथ दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी भी भागने लगे. इसी भागमभाग में कई लोग गिर कर चोटिल हो गये. वहीं कई लोगों के हाथों से मोबाइल भी सड़क पर गिर गये.

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी, भीड़ पर लाठीचार्ज

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा, सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश समेत अग्निशमन के कई आला अधिकारी भी पहुंच गये. भीड़ के कारण दमकलकर्मियों को परेशानी हो रही थी. इसके अलावा सिलिंडर में हो रहे ब्लास्ट को देखते हुए भी एसएसपी ने तुरंत सड़क पर खड़ी भीड़ को हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने पहले सभी को घटनास्थल से जाने को कहा. लाख कोशिश के बाद भी जब भीड़ नहीं हटी, तो पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. यह देख भीड़ में भगदड़ मच गयी. एसएसपी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने की जानकारी मिली है. दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया है. बाद में जानकारी ली जायेगी कि कितनी झोंपड़ियां जली हैं और कितने का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version