झूठ बोलने में राहुल को भी मात दे चुके हैं तेजस्वी: राजीव

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव तो झूठ बाेलने में राहुल गांधी को भी मात दे चुके हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 12:17 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव तो झूठ बाेलने में राहुल गांधी को भी मात दे चुके हैं. जिस राजद ने अपने जंगलराज से युवाओं की एक पूरी पीढ़ी के भविष्य का कबाड़ा कर दिया उसके युवराज का विकास और जॉब का राग अलापने पर किसी को विश्वास नहीं है. हकीकत में गरीबों से उनकी जमीनें लिखवा कर चौथे दर्जे की नौकरी देने के लिए प्रसिद्ध लालू परिवार के युवराज के जॉब से जनता डरती है. लोगों को पता है कि इनके जॉब शो में लोगों की पढ़ाई-लिखाई के सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि जमीन के कागजात देखे जायेंगे. इसमें युवाओं की योग्यता नहीं, बल्कि जमीन की कीमत देखी जायेगी. कुल मिलाकर इनके जॉब शो में परीक्षाओं की जगह नौकरियों की बोली लगायी जायेगी, जिसे बिहार की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि आज छठे चरण में जनता ने उत्साह के साथ एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version