राबड़ी देवी आवास से गुस्से में लौटे Tej Pratap, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप

tej pratap meet tejashwi yadav: तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी तेजस्वी यादव से बात शुरु ही हुई थी कि संजय यादव उनको उठाकर ले गए. ये संजय यादव कौन होता है, दोनों भाईयों के बीच फूट डलवाने वाला. तेज प्रताप इस दौरान गुस्से में भी दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 5:07 PM

तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद आज राबड़ी देवी आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहां पर उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से जरूर हुई, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन सकी हैं. वहीं तेज प्रताप ने कल से राजद दफ्तर में जनता दरबार लगाने का ऐलान कर दिया है.

राबड़ी आवास से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी तेजस्वी यादव से बात शुरु ही हुई थी कि संजय यादव उनको उठाकर ले गए. ये संजय यादव कौन होता है, दोनों भाईयों के बीच फूट डलवाने वाला. तेज प्रताप इस दौरान गुस्से में भी दिखे. बता दें कि संजय यादव तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार हैं.

जगदानंद सिंह ने लिया था ये एक्शन– बताते चलें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव की बजाय गगन कुमार को छात्र राजद (Chhatra RJD) का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. इस एक्शन से तेज प्रताप यादव आगबबूला हो गए और कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Also Read: RJD Controversy: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं जगदानंद सिंह, कल पूछेंगे कौन हैं लालू यादव- तेज प्रताप यादव

तेजस्वी ने कही थी ये बात- वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. अगर कहीं कोई दिक्कत है, तो मैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर सबकुछ ठीक कर देंगे. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों छात्र राजद के एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर बता दिया था, जिसके बाद जगदानंद सिंह 10 दिनों पार्टी कार्यालय नहीं आए.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version