Summer Vacation : पटना में अधिक गर्मी पड़ने पर 10 दिन पहले हो जायेगी स्कूलों में गर्मी छुट्टी

पटना के संत डोमेनिक हाइ स्कूल के डायेरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि मई महीने में पारा अधिक होता है तो जूनियर प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 मई तक दे दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 3:41 AM

पटना. मौसम का गर्म मिजाज देखते हुए शहर के विभिन्न स्कूल प्रबंधकों ने जूनियर सेक्शन में पढ़ने वाले बच्चों की गर्मी छुट्टी वक्त से पहले देने की योजना बना रहे हैं. आमतौर पर स्कूलों में 20 मई के बाद ही गर्मी की छुट्टी बच्चों को दी जाती है. लेकिन इस बार गर्मी अधिक पड़ने के आसार को देखते हुए स्कूल प्रबंधकों ने प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 दिन पहले दे देंगे.

मई में बढ़ेगा तापमान तो 10 दिन पहले मिलेगी छुट्टी

पटना के संत डोमेनिक हाइ स्कूल के डायेरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि मई महीने में पारा अधिक होता है तो जूनियर प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 मई तक दे दी जायेगी. इसके लिए स्कूल की ओर से शेड्यूल तैयार किया जायेगा और इसकी जानकारी अभिभावकों को दे दी जायेगी.

मैसेज के जरिये अभिभावकों को भेजा जाएगा शेड्यूल

वहीं संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि पारा अधिक बढ़ने पर प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की गर्मी छुट्टी मई के दूसरे सप्ताह में कर दी जायेगी. वहीं कार्मेल हाइ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने कहा कि अधिक गर्मी पड़ने पर प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की गर्मी की छुट्टी पहले की जायेगी. इसकी छुट्टी का शेड्यूल अभिभावकों को मैसेज के जरिये दे दिया जायेगा.

Also Read: बिहार में इस साल भीषण गर्मी या बरसात में भी नहीं कटेगी बिजली, SBPDCL ने किया दावा

गर्मी की वजह से मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं स्कूल

वहीं इससे पहले गर्मी को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय को मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया था. इन विद्यालयों का संचालन सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक हो रहा है. स्‍कूली छात्रों को मिड डे मील सुबह 11 : 30 बजे के बाद दिया जा रहा है. बच्चों हर हाल में दोपहर से पहले घर तक पहुंच जायें, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version