Sudha Milk Price : महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका ! बिहार में कल से बढ़ जाएगी सुधा दूध की कीमत, यहां जानिए नया रेट

Sudha milk price in bihar : महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है. बिहार में सुधा दूध की कीमत में दो रूपये की बढ़ोतरी की गई है. अब दूध के सभी प्रोडक्ट्स पर 2 रूपये की अतिरिक्त कीमत लगेगी. कंपनी ने बताया कि यह दर सात फरवरी से लागू हो जाएगी. बता दें कि बिहार में नवंबर 2019 मेंं सुधा दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 2:12 PM

Sudha Milk Price : महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है. बिहार में सुधा दूध की कीमत में दो रूपये की बढ़ोतरी की गई है. अब दूध के सभी प्रोडक्ट्स पर 2 रूपये की अतिरिक्त कीमत लगेगी. कंपनी ने बताया कि यह दर सात फरवरी से लागू हो जाएगी. बता दें कि बिहार में नवंबर 2019 मेंं सुधा दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार सुधा का दूध अब कल से महंगा हो जाएगा. अब ग्राहकों को एक लीटर दूध पर दो रुपये ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. सात फरवरी से कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नई दरें सात फरवरी से लागू होंगी. महंगाई की मार झेल रहे बिहार के लोगों को एक और झटका लगा है

बताते चलें कि बिहार की राजधानी पटना सहित आसपास के पांच जिलों में सुधा दूध की लगभग तीन लाख लीटर दूध की मांग है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दूध बाजार में सुधा का करीब 60% कब्जा है. यानी की आधे से अधिक लोगों के घरों में सुधा का दूध ही जाता है.

ऐसे चलती है प्रक्रिया- बता दें कि सुधा से दूध पटना सहित आसपास के पांच जिलों मसलन वैशाली, सारण, शेखपुरा और नवादा से दूध उत्पादक किसानों से लाया जाता है. इसके लिए इन जगहों पर 25 सौ किसानों की सोसायटी काम करती है. वहां पर बल्क मिल्क कूलिंग सेंटर पर दूध का संग्रह किया जाता है. इसके लिए हाजीपुर में एक बड़ी क्षमता वाला चिलिंग सेंटर भी बनाया गया है.

Also Read: Kanhaiya Kumar पर उनकी ही पार्टी क्यों करने जा रही है कार्रवाई, क्या कर दिए जाएंगे CPI से बाहर ?

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version