सोशल डिस्टैंसिंग के लिए थानों में लगेंगे फ्लोर स्टीकर

सोशल डिस्टैंसिंग के लिए थानों में लगेंगे फ्लोर स्टीकर

By Prabhat Khabar | June 6, 2020 12:13 AM

पटना : लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा रियायतें दे दी गयी हैं. इसके बाद अब शहर व ग्रामीण इलाके के थानों में फरियादियों का आना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए सभी थानों में विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. ऐसे में अब जल्द ही पटना जिले के अलग-अलग थानों में फ्लोर स्टीकर लगाया जायेगा.

एसएसपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि थाना पहुंचने वाले पीड़ित फरियादियों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के साथ ही सभी थानेदार व पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना है.

साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सभी को थाने के अंदर प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए कहा गया है. थाने में आने वाले लोगों को दो गज की दूरी पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही थानेदार से मिलने पर भी काफी दूरी से बात करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version