Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. मेले से संबंधित तमाम जानकारियों के लिए आपको बस एक क्लिक करना होगा और जानकारी सामने आ जाएगी. इसके तहत मेले में सुल्तानगंज कैसे पहुंचेंगे, उनके लिए क्या-क्या व्यवस्था है, टेंट सिटी कहां पर है, रूट चार्ट क्या है, मेले में एंबुलेंस की सुविधा कहां पर है, शुद्ध पेयजल कहां पर है जैसी तमाम जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
तैयार किया जा रहा मोबाइल एप
बता दें कि जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला 2025 को सुविधाजनक तकनीक संपन्न बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है. जिसके तहत इस मेले की तमाम गतिविधियों की जानकारी एक मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को मिल जाएगी. इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है. इसका काम अंतिम चरण में है. श्रावणी मेला 2025 नामक इस मोबाइल एप को 11 जुलाई को मेले के उद्घाटन के मौके पर आधिकारिक रूप से लांच करने का योजना है.
मेला क्षेत्र में लगेगा क्यूआर कोड
जानकारी के अनुसार इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाएगा. इसके साथ ही इसका एक क्यूआर कोड भी जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर लगाया जाएगा, ताकि उसे स्कैन करके सीधे एप तक पहुंचा जा सके. जानकारी के अनुसार यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा. यूजर ऐप पर स्वयं ही पंजीकरण कर सकते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मिलेंगी यह सुविधाएं
इस एप के माध्यम से श्रद्धालु लाइव आरती, भीड़ की स्थिति, वर्चुअल पूजा, मेला रूट मैप, फोटो गैलरी, संपर्क नंबर, एंबुलेंस, पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, स्नानघर, विश्राम कक्ष, धर्मशाला, पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य केंद्र और शिविरों की जानकारी हासिल करेंगे. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में कैसे पहुंचें, रास्ता, साधन व मार्ग की विस्तृत जानकारी भी ऐप में मौजूद है. वहीं, ड्यूटी करने वाले के लिए ड्यूटी रोस्टर चार्ट भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मेडिकल कैंप में कौन से डॉक्टर तैनात हैं इसकी भी जानकारी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: एक क्लिक पर मिलेगी श्रमिकों से जुड़ी 16 योजनाओं की जानकारी, श्रम कल्याण बोर्ड की इस योजना के बारे में जानें