बिहार के 16 नगर निकायों में बनाये जायेंगे साढ़े सात हजार घर, शहरी गरीब के लिए 30 वर्ग मीटर का पक्का मकान

फिलहाल निकायों की ओर से भेजी गयी विभागीय सूची के आधार पर विभाग की ओर से आवास लाभुकों के नाम की स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar | August 30, 2021 7:12 AM

पटना. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के 16 शहरी नगर निकायों में 7579 आवास का निर्माण पूरा किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से शहरी नगर निकायों की ओर से चयनित लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जायेगा. फिलहाल निकायों की ओर से भेजी गयी विभागीय सूची के आधार पर विभाग की ओर से आवास लाभुकों के नाम की स्वीकृति दी गयी है.

इस योजना पर लगभग 26 करोड़ चार लाख के लगभग राशि खर्च होगी. इसमें लाभुकों को एससी, एसटी और एससी-एसटी से अलग लाभुकों को लेकर योजना राशि की स्वीकृति दी गयी है.

30 वर्ग मीटर का पक्का मकान

दरअसल, इस योजना के तहत राज्य के शहरी आवासविहीन गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है. इस योजना के केंद्र और राज्य की ओर से राशि मुहैया करायी जाती है. आवास विहीन लाभुकों को कम- से- कम 30 वर्ग मीटर में पक्का मकान दिया जाता है.

योजना में वैसे लाभुकों का चयन किया जाता है, जिनके पास जमीन हो, लेकिन उनके पास कच्चा मकान नहीं हो. योजना की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त की राशि देने के बाद निर्माण शुरू करना होता है. इसके बाद क्रमवार एक लाख 20 हजार की राशि दी जाती है.

विभाग की ओर से बरगनिया में 1250, बांका में 578, बनमंखी में 302, भभुआ में 158, दलसिंहसराय में 468, एकमा बाजार में 488, हाजीपुर में 216, इस्लामपुर में 102, केसरिया में 488, मीरगंज में 887, मोतिहारी में 343, नवीनगर में 343, फुलवारीशरीफ में 146, रफीगंज में 151 और टेकारी में 293 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version