बिहार बोर्ड : स्क्रूटनी के लिए बढ़ गया 50 रुपये शुल्क, जानें अब लगेंगे कितने रुपये

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. इस परीक्षा में तीन सत्र के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. समिति ने जारी सूचना में कहा है कि इस विशेष परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन तीन शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 2:15 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है. 29 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार स्क्रूटनी के लिए 50 रुपये शुल्क बढ़ा दिया गया है. इस बार स्टूडेंट्स को प्रति विषय 120 रुपये देने होंगे. इससे पहले 70 रुपये प्रति विषय रुपये देने होते थे. स्क्रूटनी के आवेदनों की जांच की जायेगी. अगर किसी छात्र के रिजल्ट में संशोधन होता है, तो संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या scrutinyss.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. इस परीक्षा में तीन सत्र के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. समिति ने जारी सूचना में कहा है कि इस विशेष परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन तीन शैक्षणिक सत्र यानी 2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 के लिए मान्य है, वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समिति के वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर 23 से 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा.

परीक्षा फॉर्म नियमित, स्वतंत्र कोटि, पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी, इंटर वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी या फेल स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इंटर वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2023 में दो अनिवार्य विषयों एवं तीन ऐच्छिक विषयों को मिलाकर कुल पांच विषयों में से अधिकतम दो विषयों में अनुपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.

समिति ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2023 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे भी विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि इंटर सफल परीक्षार्थी उन विषयों, जिनमें वह सफल है, उसके अलावा किसी एक अन्य विषय की परीक्षा में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 में क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: Bihar Board 12th Topper List 2023 : यहां देखें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के टॉपर की लिस्ट
अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित

परीक्षा शुल्क 1430 रुपये है. वहीं, कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के समतुल्य और क्वालिफाइंग 340, परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क 340 रुपये व सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 400 रुपये देने होंगे. इसके साथ-साथ सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग शुल्क समिति ने निर्धारित किया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version