Sarkari Naukri : बिहार में 2649 पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द जारी होगा विज्ञापन, जानिये किन-किन विभागों में कितनी है रिक्तियां

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से जल्द ही द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. लॉकडाउन के बाद ऑफिस खुलने के साथ ही एक दर्जन विभागों में इंटर स्तरीय सहायक, लिपिक, आशुलिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, सहायक राजभाषा निदेशक के 2649 पदों पर नियुक्ति की तैयारी तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar | June 5, 2021 7:01 AM

पटना . बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से जल्द ही द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. लॉकडाउन के बाद ऑफिस खुलने के साथ ही एक दर्जन विभागों में इंटर स्तरीय सहायक, लिपिक, आशुलिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, सहायक राजभाषा निदेशक के 2649 पदों पर नियुक्ति की तैयारी तेज हो गयी है. इसके लिए आयोग जून अंत तक विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा.

आयोग के पास अब तक एक दर्जन से अधिक विभागों से रिक्तियां आ गयी हैं, जबकि कई विभागों ने जल्द ही रिक्तियां भेजने की सूचना दी है. सबसे अधिक नगर विकास सह आवास विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के लिए 2188 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजने की स्वीकृति दी गयी है.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने कहा कि अब तक विभिन्न विभागों से 2649 पदों की अधियाचना की स्वीकृति आयोग को प्राप्त हुई है. इसी महीने के अंत तक विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा.

40 हजार से अधिक आवेदन आने पर होगी मुख्य परीक्षा

अभ्यर्थियों को जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया जायेगा. इसमें 40 हजार से कम आवेदन आने के पर प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर टंकण, आशुलेखन या फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित होगी. यदि 40 हजार से अधिक आवेदन आते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा भी आयोजित करायी जायेगी.

किन-किन विभागों में कितनी है रिक्तियां

  • श्रम संसाधन विभाग- आशुलिपिक – 16

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – आशुलिपिक : 12

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक राजभाषा अनुदेशक : 1

  • स्वास्थ्य विभाग- फाइलेरिया निरीक्षक : 69

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक अनुदेशक : 7

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – अनुदेशक : 7

  • श्रम संसाधन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 54

  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – टंकक सह लिपिक : 4

  • अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 69

  • अल्प संख्यक कल्याण विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 75

  • परिवहन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 89

  • खान एवं भूतत्व विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 58

  • नगर विकास सह आवास विभाग : निम्न वर्गीय लिपिक : 2188

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version