Sarkari Naukri : बिहार में 6338 डॉक्टर और 4033 ए ग्रेड नर्स की होगी नियुक्ति, 3601 पारा मेडिकल स्टाफ भी होंगे बहाल

राज्य में 6338 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. इनमें विशेषज्ञ डॉक्टर के 3706 और सामान्य डॉक्टर 2632 के पद शामिल हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar | February 24, 2021 6:07 AM

पटना. राज्य में 6338 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. इनमें विशेषज्ञ डॉक्टर के 3706 और सामान्य डॉक्टर 2632 के पद शामिल हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है. इसके अलावा 4033 स्टाफ नर्स ग्रेड ए की नियुक्ति भी होगी. मंगलवार को विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद के रामबली सिंह के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते वर्ष जुलाई से सितंबर के बीच 929 विशेषज्ञ डॉक्टर और 3186 सामान्य डॉक्टरों की नियुक्ति विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 9130 स्टाफ नर्स ग्रेड ए के रिक्त पदों पर अधियाचना के विरुद्ध 5097 पदों पर नियुक्ति विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में की गयी है, जबकि शेष 4033 पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

परिषद के सदस्य राधाचरण साह के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 37 जिला अस्पताल, 46 अनुमंडल अस्पताल और 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जिला अस्पताल के ओपीडी में निर्धारित 72 जीवनरक्षक दवाओं में औसतन 57 दवाओं की उपलब्धता है.

उसी प्रकार अनुमंडल अस्पतालों के ओपीडी में 79.66 फीसदी, आइपीडी में 69.11 फीसदी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में 51 निर्धारित दवाओं में से औसतन 38 दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के छह माह से लेकर पांच वर्ष के तक के बच्चों में 42.9% बौनापन, 22.9% दुबलापन, 41.0% कम वजन की समस्या है.

3601 पारा मेडिकल स्टाफ भी होंगे नियुक्त

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पारा मेडिकल स्टाफ अर्थात 1539 फर्मासिस्ट, 1096 शल्य कक्ष सहायक, 803 एक्सरे टेक्निशियन और 163 इसीजी टेक्निशियन की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी गयी है.

वहीं, मार्च 2020 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा पर 181 ओटी असिस्टेंट की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ 6293 एएनएम अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है, जबकि शेष 187 एएनएम के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला रोस्टर की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 1772 पदों पर लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version