पटना जिला के नगर निकाय अंतर्गत छठीं से आठवीं कक्षा तक के लिए शिक्षकों का नियोजन आज,11 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेेश

छठें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. पहले दिन नगर निकाय अंतर्गत छठी से आठवीं कक्षा के लिए काउंसेलिंग होगी. नौ नगर निकाय के विभिन्न विषयों के लिए 35 रिक्त पदों पर 302 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों का प्रवेश आठ बजे से शुरू हो जायेगा. अभ्यर्थी 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे. 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. काउंसेलिंग की प्रक्रिया शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थी का विषयवार नाम शिक्षक नियोजन के वेब पोर्टल पर छह बजे अपलोड कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar | July 5, 2021 9:48 AM

छठें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. पहले दिन नगर निकाय अंतर्गत छठी से आठवीं कक्षा के लिए काउंसेलिंग होगी. नौ नगर निकाय के विभिन्न विषयों के लिए 35 रिक्त पदों पर 302 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों का प्रवेश आठ बजे से शुरू हो जायेगा. अभ्यर्थी 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे. 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. काउंसेलिंग की प्रक्रिया शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थी का विषयवार नाम शिक्षक नियोजन के वेब पोर्टल पर छह बजे अपलोड कर दिया जायेगा.

देर शाम तक देख पायेंगे अभ्यर्थी अपना चयन

अभ्यर्थी अपना चयन देर शाम तक देख पायेंगे. काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को नौ तरह के कागजात लाने को कहा गया है.सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग की पूरी तैयारी कर ली गयी है. सुबह 11 बजे तक ही काउंसेलिंग के लिए प्रवेश दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उनके नाम पुकार काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा.

काउंसेलिंग के लिए विषयवार काउंटर

पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि काउंसेलिंग पटना हाइ स्कूल, शास्त्रीनगर बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय और रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कराया जायेगा. काउंसेलिंग केंद्र पर विषयवार तीन से चार काउंटर बनाये गये हैं. हर विषय के लिए कई कमरे उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज से शुरू, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
उर्दू के लिए 14 रिक्त पद, लेकिन कोई आवेदन नहीं

पटना जिला के नौ नगर निकाय में बाढ़ नगर परिषद, मोकामा नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद और फतुहां नगर पंचायत मिलाकर उर्दू की कुल मिलाकर 14 रिक्त पद है, लेकिन इसके लिए एक भी आवेदन अभ्यर्थी ने नहीं किया है. वहीं, हिंदी, सामाजिक विज्ञान में एक भी रिक्तियां नहीं है. इसके लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं है.

नगर निकाय के लिए काउंसेलिंग स्थल

1. शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय – नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल, नगर पंचायत मनेर

2. पटना हाइ स्कूल – नगर पंचायत विक्रम, नगर परिषद मसौढ़ी, नगर परिषद फुलवारीशरीफ

3. रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय – नगर परिषद बाढ़, नगर परिषद मोकामा, नगर पंचायत फतुहा

रिक्ति एवं अभ्यर्थियों की कुल संख्या

दानापुर नगर परिषद

रिक्तियां – दो

अभ्यर्थी की संख्या – 61

इसमें संस्कृत और अंग्रेजी में एक-एक रिक्तियां है. इसमें अभ्यर्थी की संख्या 61 है.

बाढ़ नगर परिषद

रिक्तियां – चार

अभ्यर्थी की संख्या – पांच

इसमें संस्कृत में दो और उर्दू में दो रिक्तियां है. इसमें संस्कृत में पांच अभ्यर्थी है. उर्दू में एक भी अभ्यर्थी नहीं है.

खगौल नगर परिषद

रिक्तियां – तीन

अभ्यर्थी की संख्या – 69

इसमें संस्कृत में एक रिक्ति पर आठ अभ्यर्थी और अंग्रेजी में दो रिक्ति पर 61 अभ्यर्थी है.

मोकामा नगर परिषद

रिक्तियां – नौ

अभ्यर्थी की संख्या – सात

इसमें संस्कृत में रिक्तयां पर सात अभ्यर्थी. वहीं, उर्दू की सात रिक्तियों पर एक भी अभ्यर्थी नहीं है.

फुलवारीशरीफ नगर परिषद

रिक्तियां – एक

अभ्यर्थी की संख्या – आठ

इसमें संस्कृत में एक रिक्त पद पर आठ अभ्यर्थी हैं.

मसौढ़ी नगर परिषद

रिक्तियां – चार

अभ्यर्थी की संख्या – 73

इसमें संस्कृत में एक रिक्ति पर पांच अभ्यर्थी और उर्दू की एक रिक्ति पर शून्य अभ्यर्थी और गणित-विज्ञान में एक रिक्त पर 68 अभ्यर्थी है.

मनेर नगर पंचायत

रिक्तियां – दो

अभ्यर्थी की संख्या – 54

इसमें अंग्रेजी के दो रिक्त पद पर 54 अभ्यर्थी हैं.

फतुहां नगर पंचायत

रिक्तियां – पांच

अभ्यर्थी की संख्या – शून्य

इसमें अंग्रेजी दो और उर्दू में तीन रिक्त पद हैं.

विक्रम नगर पंचायत

रिक्तियां – पांच

अभ्यर्थी की संख्या – 26

इसमें संस्कृत में दो रिक्त पद पर दस अभ्यर्थी और अंग्रेजी में तीन रिक्त पद पर 16 अभ्यर्थी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version