शराब पार्टी करते पटना में पांच बालू माफिया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना पुलिस ने बुधवार की शाम में बड़ी कार्रवाई करते शराब पार्टी करते पांच बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के आनंदपुरी से पटना पुलिस ने सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 8:57 PM

पटना पुलिस ने बुधवार की शाम में बड़ी कार्रवाई करते शराब पार्टी करते पांच बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के आनंदपुरी से पटना पुलिस ने सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित देवस्थली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में शराब पार्टी चल रही है. पुलिस ने उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. साथ ही इनके पटना में बालू का कारोबार है. ये कई ट्रक के मालिक हैं. जिससे बालू ढोया जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित नशे की हालत में थे. पुलिस को घटनास्थल से डेढ़ बोतल शराब भी मिले हैं. देवस्थली अपार्टमेंट में चल रहे शराब पार्टी में मनेर निवासी विकास कुमार, रूपसपुर के विजयनगर निवासी अविनाश, मनेर निवासी लाल मोहन, निरंजन कुमार जमुई और वशिष्ट कुमार रामकृष्णानगर के शामिल थे.

निरंजन ने किराये पर ले रखा था फ्लैट

पुलिस ने बताया कि निरंजन कुमार ने देवस्थली अपार्टमेंट के फ्लैट 1ए को किराया पर ले रखा था. उसके फ्लैट पर अक्सर शराब पार्टी चलती थी. इस बात की सूचना भी पुलिस को कई बार दी गई थी. लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से परहेज कर रही थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बुधवार को शराब पार्टी की सूचना किसी ने सीधे एसएसपी को कर दी. एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद कार्रवाई की गई. फ्लैट के लोगों ने बताया कि निरंजन के घर आने वाले लोग देखने से ही डरावने लगते थे. वे मंहगी गाड़ी से शाम में आते थे और देर रात यहां से जाते थे.

Next Article

Exit mobile version