Rupesh Murder Case: सभी पहलुओं की जांच पूरी, SIT जल्द करेगी खुलासा, जानिये हत्या के कारणों पर DGP ने क्या कहा

इस हत्याकांड के अन्य सभी पहलुओं की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब इसमें कुछ और काम करना बाकी रह गया है. एक-दो दिनों में पुलिस इस कांड का उद्भेदन कर देगी. उन्होंने बताया कि कांट्रेक्ट किलर के जरिये इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

By Prabhat Khabar | January 20, 2021 6:34 AM

पटना. इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि यह हत्या एयरपोर्ट के ठेके को लेकर विवाद के कारण भी हो सकती है. इस ठेके को लेकर विवाद चल रहा था.

इस हत्याकांड के अन्य सभी पहलुओं की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब इसमें कुछ और काम करना बाकी रह गया है. एक-दो दिनों में पुलिस इस कांड का उद्भेदन कर देगी. उन्होंने बताया कि कांट्रेक्ट किलर के जरिये इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

पुलिस ने वारदात की सभी कड़ियों को जोड़ लिया है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि एयरपोर्ट पार्किंग की ठेकेदारी की पूरी जांच हो रही है. वहीं, उन्होंने पारिवारिक विवाद से इन्कार भी किया.

पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर गाड़ियों का स्टैंड चलाने वालों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस को यह पता चला था कि स्टैंड को लेकर भी रूपेश का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था.

लिहाजा पुलिस ने इस पहलू पर पड़ताल की. यह तय है कि रूपेश की हत्या सुपारी किलरों से कराई गयी गयी. पुलिस टीम कॉन्ट्रैक्ट किलरों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है. उनकी तलाश में कई जगहों पर पुलिस, एसटीएफ की छापेमारी की गयी है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी है. पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की हर कोशिश में लगी हुई है.

यूपी के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी

गोपालगंज में इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में जांच के लिए एसआइटी गोपालगंज पहुंची.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या में रडार पर लिये गये संदिग्धों का लोकेशन गोपालगंज व यूपी के सीमावर्ती इलाकों में मिलने पर सोमवार की देर शाम पहुंची एसआइटी ने हथुआ अनुमंडल के भोरे, कटेया और विजयीपुर के कई इलाकों में छापेमारी की.

छापेमारी के बाद एसआइटी यूपी के सीमावर्ती इलाकों में चली गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान एसआइटी ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है.

एसआइटी ने गोपालगंज की विभिन्न जगहों पर छापेमारी करने के बाद यूपी के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की. यूपी के देवरिया व कुशीनगर में सोमवार की रात से कई ठिकानों पर एसआइटी की छापेमारी जारी रही. हालांकि, एसपी आनंद कुमार ने रूपेश हत्याकांड में छापेमारी की पुष्टि करने से इन्कार किया है.

मामले का खुलासा कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में डीजीपी एसके सिंघल से रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में अनुसंधान और जांच का अपडेट लिया. उन्होंने डीजीपी को इस मामले का खुलासा कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

डीजीपी ने मुख्यमंत्री को अब तक हुई जांच के संबंध में विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आएं. सरकार हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह संवेदनशील एवं गंभीर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version