राजद सुप्रीमो लालू यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत, सिंगापुर में इलाज कराने की मिली इजाज़त

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लालू प्रसाद के सिंगापुर में इलाज का रास्ता साफ़ हो गया है. लालू यादव के पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद अब वे जल्द ही इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2022 1:26 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लालू प्रसाद के सिंगापुर में इलाज का रास्ता साफ़ हो गया है. लालू यादव के पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद अब वे जल्द ही इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं. पटना चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही सीबीआइ के पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को अपने पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है.

पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी थी

लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की परमिशन मांगी थी, ताकि वे सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सके. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर लालू प्रसाद के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने इसकी अनुमति मांगी थी, क्योंकि पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गयी थी.

10 अगस्त को अगली सुनवाई

मालूम हो कि चारा घोटाले का एक मामला पटना के विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू प्रसाद भी आरोपित हैं. चारा घोटाला का एक मामला पटना की विशेष अदालत में लंबित है. इसमें लालू प्रसाद यादव को भी आरोपित करार किया गया है. इस मामले को लेकर 10 अगस्त को अगली सुनवाई होने वाली है.

सीढ़ियों से गिर गये थे लालू

लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया. हालांकि अब उन्हें दिल्ली एम्स से भी छुट्टी दे दी गयी है और लालू की तबीयत में पहले से काफी सुधार भी आया है.

Next Article

Exit mobile version