बिहार में मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 28 तक

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar | September 11, 2020 5:40 AM

पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 से 28 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर अपलोड रहेगा. अभी नौवीं में पढ़ रहे नियमित स्टूडेंट्स का मैट्रिक परीक्षा-2022 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 320 देना होगा

नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 220 रुपये, स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 320 रुपये शुल्क देना होगा. बोर्ड ने कहा है कि डीइओ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर रजिस्ट्रेशन से संबंधित दिशा-निर्देश देंगे. सभी संस्थानों के प्रधानाध्यापक फॉर्म को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे, ताकि कोई गलतियां न रह जाएं.

इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 370 रुपये

इंटर सत्र 2020-22 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स 28 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए नियमित स्टूडेंट्स को 370 रुपये का शुल्क देना होगा. स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 670 रुपये, वहीं दूसरे बोर्ड से 10वीं सफल स्टूडेंट्स को 520 रुपये देने होंगे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version