Twitter पर सख्ती करने वाले मंत्री रविशंकर प्रसाद की भी मोदी मंत्रिमंडल से छुट्टी, बिहार में सियासी चर्चा तेज

Modi Cabinet Expansion 2021 Latest News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. इनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, रमेश पोखरियाल निशंक और सदानंद गौड़ा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. बताते चलें कि रविशंकर प्रसाद मोदी के पहले कैबिनेट में ही मंत्री बने थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 6:11 PM

Bihar News: मोदी कैबिनेट विस्तार 2021 से पहले मंत्रिमंडल में शामिल कई दिग्गज नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस्तीफा दिया है. रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. रविशंकर प्रसाद के पास कानून के अलावा आईटी मंत्रालय का भी प्रभार था.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. इनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, रमेश पोखरियाल निशंक और सदानंद गौड़ा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. बताते चलें कि रविशंकर प्रसाद मोदी के पहले कैबिनेट में ही मंत्री बने थे.

सुर्खियो में रहते हैं रविशंकर- सूत्रों के मुताबिक रविशंकर प्रसाद को हटाने के पीछे सरकार और सत्ता के बीच संतुलन बनाए रखना मकसद है. वहीं पिछले दिनों रविशंकर प्रसाद ट्विटर और सरकार के बीच विवाद में सुर्खियों में आए थे. बताया जा रहा है कि हटाने की पीछे ये भी एक बड़ी वजह हो सकती है.

बिहार से अब छह मंत्री- रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद बिहार से अब सिर्फ छह मंत्री होंगे. बिहार से बीजेपी कोटे से गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, आरके सिंह और नित्यानंद राय मंत्री हैं, जबकि जेडीयू से आरसीपी सिंह और लोजपा कोटे से पशुपति पारस मंत्री बनाए जाएंगे.

बता दें कि रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार के हर कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफ करते थे और सरकार का बचाव करते थे. रविशंकर प्रसाद 2019 में पहली बार लोकसभा का चुनाव पटना साहिब सीट से लड़ें, जहां उन्हें जीत मिली. प्रसाद राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.

Also Read: आरसीपी सिंह और पशुपति पारस…मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार से इन चेहरे को मिली जगह, देखें Full List

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version