पटना के गांधी मैदान में 2 साल बाद Ravan Vadh कार्यक्रम का आयोजन, चप्पे- चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

पूरे जिले में कुल 20 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होगा. दो साल के बाद रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 5, 2022 4:10 PM

Dussehra 2022 : गांधी मैदान में 2 साल बाद हो रहा है आयोजन,चप्पे- चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

पटना. पूरे जिले में कुल 20 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में आयोजन किया जा रहा है. दो साल के बाद रावण वध कार्यक्रम बिना किसी प्रतिबंध के हो रहा है, इसलिए अपार जन समूह के एकत्रित होने की संभावना है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एंबुलेंस, फायर यूनिट व पेयजल की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी व डीएसपी को वरीय प्रभार में रखा गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी डॉक्टरों, फायर यूनिट के पदाधिकारियों और पेयजल व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारियों से समन्वय बनाये रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version