मानपुर में प्रवासी मजदूरों ने क्वारेंटिन सेंटर की व्यवस्था पर उठाये सवाल

कारोना महामारी रोकने के लिए प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. मानपुर प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल व ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. मजदूरों का आरोप है कि यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar | May 20, 2020 5:05 AM

मानपुर : कारोना महामारी रोकने के लिए प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. मानपुर प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल व ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. मजदूरों का आरोप है कि यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं दी गयी है. मजदूरों के साथ काफी घटिया व्यवहार प्रशासनिक लोग कर रहे हैं. वहां रहने-खाने एवं हाथ धुलाई करने के लिए साबुन तक उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि उन्हें एक कैदी के सामान जीवन गुजारना पड़ रहा हैं.

उन्हें न तो स्वच्छ पानी प्राप्त हो रहा है और न ही वहां हाथ धोने के लिए साबुन तक मिल रहा है. रात में बिना मच्छरदानी के ही सोना पड़ रहा है इससे चिंतित हैं. इधर कुछ लोगों ने डीएवी स्कूल के निगरानी कर्मचारी एवं स्टाफ के खिलाफ भी आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने बताया कि यहां के गार्ड कैदी के सामान बाहर से ताला लगाकर रखते हैं. इससे एक कमरे में बंद रहना काफी कष्टदायक है.

Next Article

Exit mobile version