Bihar News : पुष्पम प्रिया का बेरोजगारी वाला राग, RTI के खुलासे पर सरकार को घेरा, पूछ डाले ऐसे सवाल

pushpam priya chaudhary news : प्लुरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पुष्पम प्रिया ने बिहार में उद्योग लगाने और रोजगार देने के मामले में सरकार को शिथिल बताया है. पुष्पम प्रिया ने इसी के साथ उद्योग विभाग को फिर से पुनर्जीवित करने की मांंग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 6:07 PM

Bihar News : प्लुरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पुष्पम प्रिया ने बिहार में उद्योग लगाने और रोजगार देने के मामले में सरकार को शिथिल बताया है. पुष्पम प्रिया ने इसी के साथ उद्योग विभाग को फिर से पुनर्जीवित करने की मांंग की है.

क्या है मामला- पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरटीआई के हवाले से नीतीश सरकार को घेरा है. आरटीआई मेंं बताया गया है कि बिहार में उद्योग निगम मेंं कुल 132 पद सृजित है, जबकि 13 पदों पर ही लोग कार्यरत है और 119 पद काली है. यह जानकारी लोक सूचना अधिकारी ने दी है.

पुष्पम ने सरकार पर बोला हमला- आरटीआई की जानकारी आने के बाद पुष्पम प्रिया ने सरकार पर हमला बोला है. पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्लुरल्स की RTI पड़ताल बता रही है कि आपकी सरकार बस हाथ पर हाथ रख बैठी रहती है. पद ख़ाली रहते हैं और आप वेकैंसी तक नहीं निकालते! मात्र 13 कर्मचारी से राज्य में इंडस्ट्री लग जाएगी मुख्यमंत्री महोदय?’

प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘कभी बिहार की शान रहे औद्योगिक निगम और उसकी शानदार टेक्स्टाईल, चीनी, जूट, पेपर इंडस्ट्री यूनिट वर्षों से आपने बंद कर नष्ट कर दिया है. इन्हें ज़िंदा रखने और लाखों रोज़गार का साधन बनाने से आपको किसने रोक रखा था? आप लॉकडाउन के समय से बस उद्योग और रोज़गार की झूठी दिलासा दे रहे हैं.’

Also Read: Bihar News: JDU नेता हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व RJD विधायक कुंती देवी को सुनाई उम्रकैद की सजा

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version